नगला भोजा,
आगरा रोड,
हाथरस।
जिला- हाथरस
पिन- 204101
राज्य-उत्तर प्रदेश
देश-भारत
ईमेल- rajagopal318@gmail.com
आदमी से बड़ा सदाचारी कोई नहीं आदमी से बड़ा सदाचारी कोई नहीं आदमी से बड़ा सदाचारी कोई नहीं उजाड़ के आशियाने दूसरों के घर अपना बनाता कोई नहीं लुप्त करे जो प्रजातियां जीवों की इससे बड़ा स्वार्थी कोई नहीं आदमी से बड़ा सदाचारी कोई नहीं आदमी से बड़ा सदाचारी कोई नहीं ऐसे भी हैं बहुत से आदमी जो पशु प्रेमी कहलाते हैं आशियाना भी देते हैं खाना भी कोई पशुओं के लिए गौशाला बनवाता है तो कोई बेघर मुसाफिरों के लिए घर्मशाला जो दे छत पे दाना पानी परिंदों को और छत के नीचे खाना पानी पशुओं और बेघरों को उससे बड़ा रखवाला कोई नहीं आदमी से बड़ा सदाचारी कोई नहीं आदमी से बड़ा सदाचारी कोई नहीं आदमी आदमी को न समझे तो पशु पक्षियों और जानवरों कैसे समझे कहता आदमी अभिमान से आदमी जैसा कोई नहीं सच तो ये है की आदमी से बड़ा पापी कोई नहीं आदमी से बड़ा सदाचारी कोई नहीं आदमी से बड़ा सदाचारी कोई नहीं आदमी चाहे तो आदमी को जानवर से भी बदतर बना दे आदमी को कुत्ता बना दे कुत्ते को आदमी बना दे आंबेडकर के नाम पे इंसानियत का ढोंग करने वालों से बड़ा ढोंगी कोई नहीं
टिप्पणियां