खुद को अपग्रेड कीजिये- कोरोना स्पेशल -1
खुद को अपग्रेड कीजिये
और कोरोना से आगे निकल जाइये ,
बचाना है अगर खुद को कोरोना से
फुल्ली डिजिटलाइज़्ड हो जाइये
।
बहार कोरोना बेलगाम दौड़ रहा है
बैंक से पैसे निकालने मत जाइये ,
जरुरत भर का सामान अगर है मंगाना
ऑनलाइन शॉपिंग अपनाइये
।
खुद को अपग्रेड कीजिये
और कोरोना से आगे निकल जाइये ,
बचाना है अगर खुद को कोरोना से
फुल्ली डिजिटलाइज़्ड हो जाइये
।
इस फड़फड़ाती हुई बॉडी को
थोड़ी लगाम दीजिये ,
इनडोर गेम खेलिए
आउटडोर पर नहीं जाइये
।
खुद को अपग्रेड कीजिये
और कोरोना से आगे निकल जाइये ,
बचाना है अगर खुद को कोरोना से
फुल्ली डिजिटलिज़्ड हो जाइये
।
ग्रहण लग गया स्कूल चलो अभियान को
तो बाहर ट्युशन न बुलाइये ,
ऑनलाइन क्लास लगा कर के
घर पर ही ऑनलाइन एग्जाम कराइये
।
खुद को अपग्रेड कीजिये
और कोरोना से आगे निकल जाइये ,
बचाना है अगर खुद को कोरोना से
फुल्ली डिजिटलाइज़्ड हो जाइये
।
ऑफलाइन नौकरी को अवॉयड कर
ऑनलाइन एक्टिविटी बढाइये ,
घर- गृहस्थी का खर्चा उठाने को
सब ऑनलाइन हो जाइये
।
खुद को अपग्रेड कीजिये
और कोरोना से आगे निकल जाइये ,
बचाना है अगर खुद को कोरोना से
फुल्ली डिजिटलाइज़्ड हो जाइये
।
याद सताए अगर किसी की
मिलने- जुलने मत जाइये ,
राज़ी- ख़ुशी लेने को
वीडियो कॉल लगाइये
।
खुद को अपग्रेड कीजिये
और कोरोना से आगे निकल जाइये ,
बचाना है अगर खुद को कोरोना से
फुल्ली डिजिटलाइज़्ड हो जाइये
। लेखक राज गोपाल
टिप्पणियां